जयपुर, 24 अक्टूबर जयपुर के घाटगेट इलाके में शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक गर्भवती महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
लालकोठी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घाटागेट इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते कुछ युवकों ने अपने चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में पिता को बचाने आयी उसकी गर्भवती बेटी पर भी युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान साबिर खां (60) और उसकी बेटी नफीसा (36) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि खूनी संघर्ष में हमलावर युवकों सहित पांच लोग घायल हो गये हैं। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है। इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ हत्या सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)