देश की खबरें | मप्र में बस पलटने से दो लोगों की मौत, 35 घायल

शिवपुरी, पांच जून मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को सुबह एक ट्रक से टक्कर लगने के बाद एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और 35 अन्य घायल हो गये।

शिवपुरी ग्रामीण थाना प्रभारी विकास यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस में नर्मदापुरम संभाग के कलाकार विद्यार्थी सवार थे जो वनवासी लीला कार्यक्रम के तहत 'लक्ष्मण लीला' नाटक करके ग्वालियर से आगर जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना शिवपुरी के बाहरी इलाके में एक कारखाने के पास सुबह करीब पांच बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक का एक टायर अचानक फट जाने और चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने बस को बगल से टक्कर मार दी।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान कलाकार अमन और बस चालक करण यादव के रूप में हुई है। उनकी उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा कि घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)