Dating App के माध्यम से लोगों को ठगने के आरोप में एक महिला समेत दो गिरफ्तार

डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को कथित रूप से ठगने के आरोप में कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

कोलकाता, 25 दिसंबर : डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को कथित रूप से ठगने के आरोप में कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर शनिवार को इन दोनों लोगों को पकड़ा. युवक ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह इस ऐप पर एक महिला से मिला था, जो उसे ब्लैकमेल कर रही है. यह भी पढ़ें : Tiger Attack in UP: यूपी के बहराइच में बाघ ने 12 साल की बच्ची को बनाया शिकार, जंगल में ग्रामीणों के साथ चराने गई थी बकरी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो यह ऐप चला रहे थे. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है.’’

Share Now

\