देश की खबरें | दो मेहमानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शादी समारोह की जांच के आदेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मेघालय में एक शादी समारोह में शामिल हुए दो मेहमानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इस बात की जांच के आदेश दिए गए हैं कि क्या समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शिलांग, आठ जुलाई मेघालय में एक शादी समारोह में शामिल हुए दो मेहमानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इस बात की जांच के आदेश दिए गए हैं कि क्या समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मेघालय सरकार ने शादी से संबंधित दो समारोह की मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इसके तहत, जांच की जाएगी कि क्या समारोह के दौरान आयोजकों और मेहमानों ने कोविड-19 के तहत निर्धारित नियमों का पालन किया था?
यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.
अधिकारियों ने कहा कि शादी 27 जून को असम में हुई थी और पिछले सप्ताह एक छोटा सा समारोह यहां आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने वाले 41 लोगों में से दो संक्रमित पाए गए हैं।
पूर्वी खासी हिल्स और री-भोई जिले के उपायुक्तों ने जांच शुरू कर दी है।
उप मुख्यमंत्री प्रिस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते असम की यात्रा करने पर रोक लगाई हुई है। इस फैसले के बावजूद गुवाहाटी के एक रिसॉर्ट में हुए शादी कार्यक्रम में कम से कम 41 लोग शामिल हुए।
शुरुआती जांच के मुताबिक, 28 जून को असम से लौटने के दौरान 41 लोगों ने री-भोई जिले की प्रवेश चौकी पर खुद को पंजीकृत नहीं कराया।
प्रिस्टोन ने पीटीआई- से कहा, '' हमने उपायुक्तों को खामियों की जांच करने को कहा है, जिसके कारण यह घटना हुई।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)