देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के दो पूर्व विधायक पीडीपी में लौटे

श्रीनगर, 16 मार्च जम्मू कश्मीर में एक पूर्व विधायक और एक पूर्व विधान परिषद सदस्य पार्टी छोड़ने के चार साल से अधिक समय बाद रविवार को पीडीपी में लौट आए।

मंसूर हुसैन सुहरवर्दी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व विधायक हैं, जबकि यासिर रेशी एमएलसी रह चुके हैं।

पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व विधायक मंसूर हुसैन सुहरवर्दी और एमएलसी यासिर रेशी श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में महबूबा मुफ्ती की उपस्थिति में पीडीपी में लौट आए।’’

सुहरवर्दी और रेशी उन दर्जनों वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे जिन्होंने 2018 में भाजपा के गठबंधन सरकार से बाहर निकलने के बाद पीडीपी छोड़ दी थी।

वे 2021 में सज्जाद गनी लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए थे।

पिछले एक साल में मुजफ्फर हुसैन बेग, खुर्शीद आलम और बशारत बुखारी सहित कई पूर्व नेता पार्टी में लौट आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)