देश की खबरें | समग्र शिक्षा अभियान के दो अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने सोमवार रात को शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को कथित रूप से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।

जयपुर, छह सितंबर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने सोमवार रात को शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को कथित रूप से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों आरोपियो की सरकारी गाड़ी से तीन लाख 30 हजार रुपये और बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह रकम विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं अन्य उच्चाधिकारियों की दी जानी थी।

उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता हरमीत सिंह और कनिष्ठ अभियंता रामप्रकाश ने एक ठेकेदार से उसके बकाया बिलो के भुगतान की एवज में कथित रूप से 35 लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने यह रिश्वत स्वयं के लिए एवं विभाग के उच्च अधिकारियों के लिये मांगी थी।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं अन्य उच्च अधिकारियों की भूमिका के संबंध में गहन अनुसंधान एवं पूछताछ की जा रही है।

अन्य घटना में, ब्यूरो के एक अन्य दल ने बांसवाड़ा के सरपंच के पति, ग्राम विकास अधिकारी एवं दलाल को एक परिवादी से कथित रूप से 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि कुशलगढ़ के सरपंच के पति शांतिलाल, ग्राम विकास अधिकारी ताराकुंवर अपने दलाल महिपाल प्रतापत (निजी व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से उसकी कंपनी द्वारा किये गये निर्माण कार्यों के बिलो के भुगतान की एवज में बतौर कमीशन एक लाख 96 हजार रुपये मांग कर रहे थे।

ब्यूरो के एक अन्य दल ने बूंदी के लाखेरी में रीडर हेड कांस्टेबल की तरफ से परिवादी से कथित रूप से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक निजी व्यक्ति को रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि परिवादी के बड़े भाई के विरूद्ध एससी/एसटी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे को रफा दफा करने की एवज यह कथित रिश्वत ली जा रही थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\