केरल: कोझिकोड के पास तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश में दो DRI अधिकारी घायल
केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे के बाहर रविवार को तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश करने पर इसके चालक ने टक्कर मारकर राजस्व खुफिया विभाग के दो अधिकारियों को घायल कर दिया. डीआरआई अधिकारियों के अनुसार घायल अधिकारियों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोझिकोड, 6 सितंबर: केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे के बाहर रविवार को तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश करने पर इसके चालक ने टक्कर मारकर राजस्व खुफिया विभाग ( Revenue Intelligence Department) के दो अधिकारियों को घायल कर दिया. डीआरआई अधिकारियों के अनुसार घायल अधिकारियों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन अधिकारियों ने हवाईअड्डे के बाहर तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश की थी. अधिकारियों ने बताया कि बाद में चालक कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा और यह एक पेड़ से जा टकराई.
इसके बाद एक तस्कर को पकड़ लिया गया और दो अन्य भागने में कामयाब रहे. डीआरआई का कहना है कि कार से चार किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.
Tags
संबंधित खबरें
Kerala Police S24 Ultra Zoom: केरल ट्रैफिक पुलिस ने सैमसंग एस24 अल्ट्रा का किया गजब का इस्तेमाल, 100x जूम कैमरे से किया वाहन का चालान
Saharanpur Shocker: सुहागरात पर बवाल! दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगा बीयर और गांजा, बकरे का मीट भी लाने को कहा
मोहन बागान सुपर जायंट्स और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच मुकाबले में डिफेंस की रहेगी अहम भूमिका
HC on Sex on Marriage Promise: केरल हाईकोर्ट ने उस व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला रद्द करने से इनकार कर दिया जिसने यह कहकर शादी का प्रस्ताव वापस ले लिया था कि ‘सेक्स वादा नहीं है’
\