उत्तरकाशी, 24 सितंबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को निर्माणाधीन सड़क की दीवार ढहने से वहां काम कर रहे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो मजदूर मलबे के साथ भागीरथी नदी में गिर गए ।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि देर शाम हुई घटना में नदी में गिरे मजदूरों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अभी पता नहीं चला है ।
उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर पोखू देवता के समीप बीआरओ के दो मजदूर निर्माणाधीन सड़क की दीवार बनाने में जुटे थे। इसी दौरान दीवार ढह गयी जिसके मलबे के साथ ही वे दोनों भी भागीरथी नदी में गिर गए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और तलाश और बचाव अभियान शुरू किया गया ।
पटवाल ने बताया कि हांलांकि, अभी तक नेपाली मूल के दोनों श्रमिकों का पता नहीं चल पाया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY