देश की खबरें | पीटीआई के पत्रकार पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के फोटो पत्रकार और उनकी मंगेतर पर दो दिन पहले हुए हमले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गाजियाबाद, नौ दिसंबर गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के फोटो पत्रकार और उनकी मंगेतर पर दो दिन पहले हुए हमले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

रवि चौधरी और उनकी मंगेतर सोमवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल से गंगा कनाल रोड पर जा रहे थे तभी एसयूवी पर सवार कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने उनसे झगड़ा किया।

यह भी पढ़े | West Bengal: कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को तृणमूल समर्थकों ने दिखाए काले झंडे.

चौधरी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया लेकिन बाद में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

चौधरी द्वारा हाल ही में खींची गई एक फोटो चर्चा में आई थी जिसमें एक पुलिसकर्मी, विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान पर लाठी भांजते हुए दिखा।

यह भी पढ़े | Coronavirus Vaccine: राजस्थान में अगले साल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण, तैयारियां शुरू.

गाजियाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “मंगलवार को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में इस्तेमाल बोलेरो कार जब्त कर ली गई। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”

चौधरी के अनुसार घटना गंगा कनाल रोड पर हुई थी।

बोलेरो के चालक ने उन्हें रोका और अपशब्द कहे।

चौधरी द्वारा विरोध करने पर कार चालक ने वाहन का दरवाजा खोल दिया और आगे जाने से रोका।

फोटो पत्रकार ने कहा कि तीन चार लोग वाहन से बाहर आ गए और उन्हें पीटने लगे जबकि कुछ लोग गाड़ी के भीतर मौजूद थे।

चौधरी ने कहा कि जब वह और उनकी मंगेतर वहां से निकल रहे तो बोलेरो पर सवार लोगों ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\