देश की खबरें | मेरठ में ढाई साल की बच्ची की हत्या, श्मशान घाट के पास शव मिला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गयी, जिसका शव सोमवार की सुबह श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मेरठ (उप्र), 16 जुलाई उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गयी, जिसका शव सोमवार की सुबह श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भावनपुर पुलिस के अनुसार गाजियाबाद जिले के थाना मोदीनगर क्षेत्र निवासी अनिल कुमार अपनी बेटी भाविका (ढाई वर्ष) और बेटे युग के साथ अपने साले चमन निवासी फतेहपुर थाना लोहिया नगर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात चमन की बारात थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव दतावली पहुंची, जहां फेरों के दौरान भाविका को एक चारपाई पर सुलाकर अनिल कुमार लघुशंका के लिए चले गये और जब कुछ देर बाद लौटे तो भाविका गायब मिली।

पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, वहीं बच्ची के गायब होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरू कर दी ।

उन्होंने बताया कि इसी बीच काली नदी के समीप घूमने गए ग्रामीणों ने वहीं श्मशानघाट के पास बच्ची के शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस और भाविका के परिजन मौके पर पहुंचे तथा शव की शिनाख्त भाविका के रूप में हुई।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि थाना भावनपुर पुलिस श्मशान घाट के पास में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

एसएसपी ने बताया कि परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर बच्ची की हत्या का संदेह जताया है, जिस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल से कराया जाएगा! मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\