देश की खबरें | खाद व्यापारी की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने सम्भल जिले के चंदौसी क्षेत्र में गत 30 जुलाई को एक खाद व्यापारी की हत्या के आरोपी दो बदमाशों को रविवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सम्भल (उप्र), दो अगस्त पुलिस ने सम्भल जिले के चंदौसी क्षेत्र में गत 30 जुलाई को एक खाद व्यापारी की हत्या के आरोपी दो बदमाशों को रविवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर रविवार सुबह चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल गांव के बुद्ध नगर मार्ग पर पुलिस ने मुठभेड़ में संतोष मौर्य तथा महेंद्र लोधी नामक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में रोहित वर्मा नाम का सिपाही घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रसाद के मुताबिक इन बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने खाद व्यापारी राम अवतार दीक्षित की दुकान के पास में ही स्पेयर पार्ट की दुकान चलाने वाले जितेंद्र यादव के कहने पर गत 30 जुलाई को दीक्षित से लूट के बाद उनकी हत्या की थी।
यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 561 केस सामनें आए, 9 संक्रमितों की हुई मौत.
उन्होंने बताया कि मौर्य और लोधी पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में शेष तीन अभियुक्त जितेंद्र यादव, भूप सिंह तथा नीरज यादव वांछित हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रसाद ने बताया कि उक्त बदमाशों के पास से लूटा हुआ थैला, पीओएस मशीन, बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर तथा दो तमंचे बरामद किए गये।
यह खुलासा करने वाली पुलिस टीम को कुल 75 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है।
मालूम हो कि गत 30 जुलाई को संभल की चंदौसी तहसील में खाद व्यापारी राम अवतार दीक्षित से एक लाख रुपयों से भरा बैग लूटने के बाद सीने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी थी। उस वक्त वह अपने बेटे के साथ दुकान से घर लौट रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)