देश की खबरें | इंदौर में आभूषण कारोबारी से धोखाधड़ी करने के दो आरोपी नवी मुंबई से गिरफ्तार

ठाणे, 25 जनवरी मध्यप्रदेश के इंदौर में आभूषण कारोबारियों से कथित धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित दो लोगों को नवी मुंबई के खारघर से गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह राजपुरोहित (28) और विजय सिंह सोलंकी (35) के तौर पर की गई है जो फोन पर प्रतिष्ठित आभूषण कारोबारी बन ‘व्यापार बढ़ाने के नाम’ पर छोटे आभूषण कारोबारियों से कर्ज मांगते थे।

उन्होंने बताया कि इंदौर पुलिस के साइबर सेल ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहम मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कार, छह मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड और आभूषण विक्रेताओं की जानकारी वाली डायरी जब्त की गई है।

अपराध करने के तरीके की जानकारी देते हुए अधिकरियों ने बताया कि दोनो आरोपी मशूहर आभूषण कारोबारी बन छोटे आभूषण कारोबारियों को फोन करते थे और कारोबार विस्तार के लिए आपात कर्ज मांगते थे।

उन्होंने बताया, ‘‘ पैसा मिलने के बाद अपना फोन बंद कर देते थे।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर साइबर सेल की पुलिस रविवार को वाशी आई और दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)