नयी दिल्ली, एक जुलाई टीवीएस मोटर के वाहनों की बिक्री जून में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,08,501 इकाई हो गई।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में उसने 2,51,886 वाहन बेचे थे।
बयान में कहा गया है कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 2,93,715 इकाई हो गई, जो जून 2021 में 2,38,092 इकाई थी।
घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जून 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 1,93,090 इकाई रही जो एक साल पहले समान अवधि में 1,45,413 इकाई थी।
टीवीएस मोटर ने कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी ने प्रीमियम दोपहिया वाहनों के उत्पादन और बिक्री को प्रभावित किया है।’’
पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 14,786 इकाई हो गई जो जून 2021 में 13,794 इकाई थी।
कंपनी ने कहा कि जून 2022 में कुल निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 1,14,449 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 1,06,246 इकाई था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)