देश की खबरें | टीएसपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला : ईडी ने अधिकारियों को तलब किया

हैदराबाद, 11 अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रश्नपत्र लीक मामले में तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के दो अधिकारियों को तलब किया है जबकि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ के लिए उसने एक स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि टीएसपीएससी के दो कर्मचारियों को 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को यहां ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

ईडी ने स्थानीय अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर कर इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो प्रमुख आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

अदालत ने मामले की सुनवाई 12 अप्रैल निर्धारित की है।

ईडी ने हैदराबाद पुलिस से मामले से संबंधित दस्तावेज साझा करने के लिए पत्र लिखा है क्योंकि हैदराबाद पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) वर्तमान में मामले की जांच कर रहा है।

टीएसपीएससी के सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले में 13 मार्च के बाद से कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें टीएसपीएससी के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)