देश की खबरें | प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड इकाई स्थापित करने का प्रयास करें : कलराज मिश्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि ‘राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड’ को प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड इकाई स्थापित करने के लक्ष्य के साथ काम करना चाहिए ताकि व्यावहारिक रूप में इसका लाभ सभी स्तरों पर मिल सके। साथ ही, जनजातीय क्षेत्र में भी स्काउट-गाइड इकाइयां बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

जयपुर, 24 नवंबर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि ‘राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड’ को प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड इकाई स्थापित करने के लक्ष्य के साथ काम करना चाहिए ताकि व्यावहारिक रूप में इसका लाभ सभी स्तरों पर मिल सके। साथ ही, जनजातीय क्षेत्र में भी स्काउट-गाइड इकाइयां बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

राज्यपाल एवं ‘राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड’ के मुख्य संरक्षक मिश्र ने संस्था के नए पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन और विचारों का प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों से नई पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन के अंतर्गत आचार व्यवहार की शुद्धता, गरीब बस्तियों में कार्य, स्वच्छता आदि में इस संगठन की अग्रणी भूमिका हो।

उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संस्था को खेलों के विकास और फिट इंडिया अभियान में कैसे प्रभावी भूमिका निभा सकें, इस पर भी विचार करना चाहिए।

मुख्य सचिव एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने कहा कि प्रदेश में पंजीकृत स्काउट गाइड की संख्या 20 लाख तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित कर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

आर्य ने कहा कि राज्य में अगले साल 18वीं ‘राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 65 साल बाद राज्य को राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी का मौका मिला है, ऐसे में इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\