डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी न्यायाधीश से अपना ट्विटर अकाउंट बहाल कराने का अनुरोध किया

ट्रंप के वकील ने शुक्रवार को मियामी में अमेरिकी जिला अदालत में याचिका दाखिल की जिसमें ट्वटिर और उसके सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ प्राथमिक आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने शुक्रवार को मियामी में अमेरिकी जिला अदालत में याचिका दाखिल की जिसमें ट्वटिर और उसके सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ प्राथमिक आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है.

उन्होंने दलील दी कि ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर ट्रंप पर प्रतिबंध लगा रहा है. हालांकि इस संबंध में ट्विटर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें : Cordelia Cruise Raid: मुंबई में लक्जरी क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने डाली रेड तो खुल गई पोल, बॉलीवुड मेगास्टार का बेटा भी पकड़ाया

जनवरी में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था. इसके बाद फेसबुक, गूगल के यूट्यूब ने भी ऐसा ही किया था.

Share Now

\