विदेश की खबरें | ट्रंप का यह कहना 'गलत' है कि चुनाव नतीजों को पलटा जा सकता था: पेंस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ‘गलत’ कह रहे हैं कि चुनाव नतीजों को बदला जा सकता था।
उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ‘गलत’ कह रहे हैं कि चुनाव नतीजों को बदला जा सकता था।
शुक्रवार को फ्लोरिडा में ‘कंजर्वेटिव फेडरलिस्ट सोसाइटी’ की एक सभा को संबोधित करते हुए, पेंस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प गलत हैं। मुझे चुनाव नतीजों को पलटने का कोई अधिकार नहीं था।’’
ट्रंप ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर छह जनवरी को हुए हमले की जांच करने वाली समिति को इसकी जांच भी करनी चाहिए कि ‘‘माइक पेंस ने पुन: प्रमाणीकरण या अनुमोदन के लिए मतों को वापस क्यों नहीं भेजा।’’ उन्होंने इससे पहले रविवार को कहा था कि ‘‘वह (पेंस) चुनाव नतीजों को उलट सकते थे।’’
इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती में उपराष्ट्रपति केवल एक औपचारिक भूमिका निभाते हैं, और गिनती में हस्तक्षेप करने का कोई भी प्रयास कानून का उल्लंघन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने जैसा होता है।
ट्रंप के सहयोगियों ने पेंस की टिप्पणी पर अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)