ट्रंप का अनुमान, देश में कोविड-19 से एक लाख से कम मौतें होंगी
अमेरिका में कोविड-19 से होने वाली मौतों पर ट्रंप का आकलन समय-समय पर बदलता रहा है। उन्होंने हमेशा ज्यादा संख्या का अनुमान लगाया है ताकि वह चीन से यात्रा प्रतिबंध लगाकर लोगों की जीवन रक्षा करने के अपने प्रशासन के दावों को सही ठहरा सकें।
हालांकि शुक्रवार को उन्होंने यह माना कि यह संख्या ‘‘अति भयावह है।’’
अमेरिका में कोविड-19 से होने वाली मौतों पर ट्रंप का आकलन समय-समय पर बदलता रहा है। उन्होंने हमेशा ज्यादा संख्या का अनुमान लगाया है ताकि वह चीन से यात्रा प्रतिबंध लगाकर लोगों की जीवन रक्षा करने के अपने प्रशासन के दावों को सही ठहरा सकें।
हालांकि, प्रांतों, स्थानीय और सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांच किट और डॉक्टरों तथा नर्सों के लिए सुरक्षा उपकरणों की कमी का दावा ट्रंप की कार्रवाइयों की पोल खोलता है।
व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस कार्यबल की समन्वयक डॉक्टर डेबोरा बिर्क्स ने 29 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से करीब दो लाख चालीस हजार अमेरिकी नागरिकों की मौत होने का अनुमान लगाया था। लेकिन, साथ ही उन्होंने कहा था कि ऐसा तब होगा जब लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते रहेंगे।
उसी वक्त उन्होंने बताया कि महामारी मॉडल ने शुरुआत में आकलन किया था कि अगर कड़ाई नहीं की गई, यानि सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना और लॉकडाउन जैसे कदमों का पालन नहीं किया गया तो कोविड-19 से देश में 15 से 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है।
लेकिन उसके तुरंत बाद से ही ट्रंप अनुमान लगाने लगे कि देश में अधिकतम एक लाख लोगों की मौत इस संक्रमण से होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)