देश की खबरें | मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मारी, दो कांवड़ियों की मौत, दो पुलिसकर्मी निलंबित

मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 जुलाई शामली जिले में कैराना पुलिस थाने के तहत पंजीठ गांव के पास एक ट्रक के मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में एक पुलिस चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बुधवार को बताया कि यह घटना तब हुई जब चार कांवड़िए संजीत (26), हर्ष (25), मनीष (23) और संजू (22) एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा से हरिद्वार जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे संजीत और हर्ष की मौत हो गई जबकि मनीष और संजू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

अभिषेक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पंजीठ पुलिस चौकी प्रभारी राधेश्याम भारती और दरोगा नरेश कुमार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है ।

सं जफर सलीम सिम्मी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)