देश की खबरें | बरेली में कांवड़ियों की टोली को ट्रक ने टक्कर मारी, गुस्साए कांवड़ियों ने की तोड़फोड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बरेली के फिनिक्स मॉल के सामने कछला (बदायूं) से गंगाजल लेकर पीलीभीत जा रहे कांवड़ियों की एक टोली को शुक्रवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने पीलीभीत बाईपास पर जाम लगा दिया और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
बरेली (उप्र), 11 अगस्त बरेली के फिनिक्स मॉल के सामने कछला (बदायूं) से गंगाजल लेकर पीलीभीत जा रहे कांवड़ियों की एक टोली को शुक्रवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने पीलीभीत बाईपास पर जाम लगा दिया और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 50 कांवड़ियों का जत्था कछला से जल लेकर पीलीभीत के जहानाबाद जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर संगीत बज रहा था और नाचते गाते कांवड़िये फिनिक्स मॉल के सामने पहुंचे, तभी सेटेलाइट की ओर से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इससे ट्रॉली पर खड़े तीन कांवड़िये गिरकर चोटिल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक को घेर लिया और पथराव कर शीशे तोड़ दिए।
सीओ ने बताया कि गुस्साए कांवड़ियों ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे करीब दो किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी और सीओ आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।
सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को काफी समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया।
पुलिस ट्रक और चालक दोनों को थाने ले गयी और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)