खेल की खबरें | त्रिपुरा ने मुंबई के खिलाफ किया उलटफेर, दिल्ली ने चंडीगढ़ को हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां मुंबई को 53 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
बेंगलुरु, तीन दिसंबर त्रिपुरा ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां मुंबई को 53 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
इस हार के बावजूद मुंबई छह मैचों में 20 अंक लेकर ग्रुप तालिका में शीर्ष स्थान के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। टीम का ग्रुप चरण में एक मैच बचा हुआ है।
त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 288 रन बनाये। मुंबई को बारिश के कारण वीजेडी प्रणाली से इस मैच को जीतने के लिए 43 ओवर में 265 रन का लक्ष्य मिला।
त्रिपुरा ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को 40.3 ओवर में 211 रन पर आउट कर दिया।
त्रिपुरा की जीत में हरफनमौला मणिशंकर मुरासिंह का शानदार योगदान रहा। उन्होंने 26 गेंद में नाबाद 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद 8.1 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाये।
मुंबई के लिए कप्तान रहाणे ने 84 गेंद में 78 रन बनाये लेकिन वह अपनी पारी के दौरान सहज नहीं दिखे।
त्रिपुरा के लिए सलामी बल्लेबाज विक्रम कुमार दास (70), बंगाल के पूर्व बल्लेबाज सुदीप चटर्जी (60) और अनुभवी गणेश सतीश (50) ने अर्धशतक लगाये लेकिन मुरासिंह ने 26 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली ने अहमदाबाद में ग्रुप सी के मैच में हिम्मत सिंह की 100 गेंद में नाबाद 132 रन की दम पर चंडीगढ़ पर 69 रन की जीत दर्ज की।
दिल्ली की टीम 80 रन पर चार विकेट गंवा कर मुश्किल में थी। हिम्मत ने पांचवें विकेट के लिए विकेटकीपर लक्ष्य थरेजा (78 गेंद में नाबाद 66) के साथ 199 रन की अटूट साझेदारी करने के साथ अपनी पारी में 10 चौके और छह छक्के जडकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम 44.2 ओवर में 210 रन पर आउट हो गयी। नवदीप सैनी और हर्षित राणा ने दिल्ली के लिए तीन-तीन विकेट लिये।
झारखंड ने जयपुर में ग्रुप बी मैच में तेज गेंदबाज वरुण आरोन (33 रन पर छह विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर सेना को आठ विकेट से हराया।
सेना को 42.2 ओवर में 162 रन पर आउट करने के बाद झारखंड ने 28.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हरियाणा ने ग्रुप सी के मैच में कर्नाटक को पांच विकेट से शिकस्त दी। सुमित कुमार (28 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कर्नाटक को 143 रन पर आउट करने के बाद हरियाणा ने 31.1 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर जीत दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)