ByPoll Results: त्रिपुरा CM माणिक साहा चुनाव जीते, 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
त्रिपुरा सीएम माणिक साहा (Photo Credits Twitter)

अगरतला: त्रिपुरा में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने यहां 4 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार माणिक साहा ने टाउन बारदोवली सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को 6,104 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. साहा को 17,181 मत मिले, जो क्षेत्र में पड़े कुल वोटों का 51.63 प्रतिशत है.

वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 11,077 वोट हासिल हुए, जो कुल वोटों का 33.29 प्रतिशत है. वाम मोर्चे की तरफ से फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार रघुनाथ सरकार तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 3,376 (10.15 फीसदी) वोट हासिल किए.

तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अचानक इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा सांसद माणिक साहा को पिछले महीने राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें यह उपचुनाव जीतना था.

नियमानुसार विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अब वह सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे. आशीष कुमार साहा के भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा देने और फरवरी में कांग्रेस में शामिल होने के बाद टाउन बारदोवली सीट पर उपचुनाव हुआ था.

4 में से 3 सीटों पर जीती बीजेपी

त्रिपुरा में चार में से तीन सीटें बीजेपी ने जीत ली हैं. यहां सीएम माणिक साहा के साथ जुबराजनगर और सूरमा सीट भी बीजेपी ने जीती है. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट अगरतला जीत पाई है.