BJP MLA Surjit Dutta Passes Away: त्रिपुरा के भाजपा विधायक सुरजीत दत्ता का लंबी बीमारी के चलते निधन, समर्थकों में शोक की लहर
त्रिपुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरजीत दत्ता का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दत्ता के परिवार में पत्नी और बेटी हैं.
BJP MLA Surjit Dutta Passes Away: त्रिपुरा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुरजीत दत्ता का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दत्ता के परिवार में पत्नी और बेटी हैं.
कई बीमारियों से पीड़ित रामनगर विधायक को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था. दत्ता के निधन पर त्रिपुरा सरकार ने बृहस्पतिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना के दौरे पर अमित शाह, प्रदेश कोर ग्रुप नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे मंथन
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अन्य राज्य के एक अस्पताल में इलाज के दौरान वरिष्ठ नेता और भाजपा विधायक सुरजीत दत्ता की मौत से मैं दुखी हूं.’’ साहा ने कहा, ‘‘दत्ता का निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.’’