देश की खबरें | तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन किये, शाह के इस्तीफे की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों द्वारा की गई कथित गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन किए।

कोलकाता, 11 अप्रैल तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों द्वारा की गई कथित गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन किए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने यहां कहा कि दक्षिण और उत्तर बंगाल में 11,700 प्रदर्शन किये गये जहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले बिल्ले पहने और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

पुलिस ने कहा था कि कूचबिहार के सीतलकूची में शनिवार को स्थानीय लोगों के हमले के बाद सीआईएसएफ कर्मियों की कथित गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी।

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री शशि पांजा ने एस्प्लेनेड क्षेत्र में रैलियों का नेतृत्व किया।

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि इसी तरह के प्रदर्शन बांकुरा के तलाडांगरा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिले में हुए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस घटना की जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) से कराई जायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\