BJP नेता मुकुल रॉय का ऑडियो क्लिप बीजेपी में से ही किसी ने लीक किया, टीएमसी ने साधा निशाना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को संकेत दिया कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय का कथित टैप भगवा दल में से ही किसी ने लीक किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 28 मार्च : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने रविवार को संकेत दिया कि भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) का कथित टैप भगवा दल में से ही किसी ने लीक किया है. West Bengal: अमित शाह ने किया पहले चरण में 30 में से 26 सीट जीतने का दावा, TMC नेता बोले- यह सिर्फ उनके दिमाग का खेल

इस टैप में रॉय अन्य भाजपा नेता शिशिर बजोरिया से कथित रूप से निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने की बात कर रहे हैं. केंद्रीय गृह अमित शाह ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार में विपक्षी नेताओं के फोन टैप किए जा रहे और यह ऑडियो क्लिप इसे साबित करती है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा उसे तलाशे, जिसने यह लीक किया है. उन्होंने कोलकाता में प्रेस वार्ता में कहा कि अगर दो लोगों में बातचीत हो रही है तो दोनों में से एक ने बातचीत लीक की है. ब्रायन ने मीडिया से भी यह पता लगाने को कहा कि बातचीत लीक करने के पीछे कौन लोग हैं?

Share Now

\