देश की खबरें | बंगाल के संसाधनों को लूट रही तृणमूल कांग्रेस, लोगों को कर रही वंचित: भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य के संसाधनों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लूट रही है और लोगों को उनकी जरूरत की चीजों से वंचित कर रही है।
कोलकाता, 29 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य के संसाधनों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लूट रही है और लोगों को उनकी जरूरत की चीजों से वंचित कर रही है।
मजूमदार ने 'अमृत कलश यात्रा' के मौके पर प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित एक समोरह को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में एक के बाद एक टीएमसी नेता जेल जा रहे हैं और कोई नहीं जानता कि यह सिलसिला आखिर कहां जाकर खत्म होगा।
बलूरघाट से सांसद मजूमदार ने आरोप लगाया, ''एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ टीएमसी राज्य के संसाधनों को लूटकर लोगों को वंचित कर रही है।''
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री पार्थ चटर्जी के बाद अब ज्योति प्रिया मलिक को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विधायक माणिक भट्टाचार्य पहले से ही जेल में बंद हैं। टीएमसी एक के बाद एक वरिष्ठ नेताओं के कारनामे अब सबके सामने आ रहे हैं। हमें हैरानी है, यह कहां खत्म होगा।’’
मजूमदार ने कहा कि टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं ने लाखों लोगों को ठगा है, इसलिए भाजपा राज्य सरकार के ऐतिहासिक भ्रष्टाचार को लेकर सड़कों पर उतरेगी।
भाजपा नेता दिलीप घोष, अग्निमित्र पॉल और राहुल सिन्हा भी रैली में मौजूद थे। यह रैली कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुई और एस्प्लेनेड पर जाकर खत्म हुई।
भाजपा के एक नेता ने कहा कि करीब 1400 लोगों ने राज्य के 344 ब्लॉक से मिट्टी एकत्र की, जिसे कोलकाता रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन में नयी दिल्ली ले जाया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)