देश की खबरें | सोनीपत में वाहन की टक्कर से यातायात पुलिस उप निरीक्षक की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के एक उप निरीक्षक की एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सोनीपत, 14 जनवरी हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के एक उप निरीक्षक की एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस चौकी राई के प्रभारी उप निरीक्षक श्यामसुंदर को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार घायल उपनिरीक्षक को उनके साथी कर्मियों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार श्यामसुंदर पानीपत के गांव डिंडार के रहने वाले थे।

राई थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं जींद से मिली एक खबर के अनुसार हिसार रोड पुल के नीचे दो युवकों की मंगलवार को रेल पटरी पार करते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अनुसार घटना की सूचना पाकर आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार मृतक युवकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान गांव इस्माईलपुर निवासी आदित्य (21) और गांव पाई निवासी रोहित (20) के रूप की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नरवाना रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि ट्रेन के चालक ने उन्हें दो युवकों के रेलगाडी की चपेट मे आने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\