टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की भारत में बिक्री में 14 प्रतिशत बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 में उसकी घरेलू बिक्री में 14 प्रतिशत बढ़कर 7,487 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,544 इकाई थी.
मुंबई, 1 जनवरी : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 में उसकी घरेलू बिक्री में 14 प्रतिशत बढ़कर 7,487 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,544 इकाई थी.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, ‘‘साल के खत्म होने के साथ ही हमें खुशी है कि दिसंबर 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई.’’
उन्होंने कहा कि डीलरों के ऑर्डर तेजी से बढ़ रहे हैं और खुदरा बिक्री (ग्राहकों को बिक्री) भी बहुत उत्साहजनक है. यह भी पढ़ें : टोयोटा किर्लोस्कर ने कर्नाटक संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल के बीच उत्पादन फिर शुरू किया
एक अन्य विज्ञप्ति में एमजी इंडिया ने कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 4,010 इकाई हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 3,021 इकाई थी.