देश की खबरें | महाकुम्भ मेले में दिग्गज हिंदी साहित्यकारों को सुन और देख सकेंगे पर्यटक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने जा रहे महाकुम्भ मेले में पहली बार इलाहाबाद संग्रहालय सुमित्रानंदन पंत, मैथिलीशरण गुप्त से लेकर महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर और अज्ञेय जैसे महान लेखकों और कवियों को उनकी मूल आवाज में सुनने और देखने की व्यवस्था करने जा रहा है।

प्रयागराज, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने जा रहे महाकुम्भ मेले में पहली बार इलाहाबाद संग्रहालय सुमित्रानंदन पंत, मैथिलीशरण गुप्त से लेकर महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर और अज्ञेय जैसे महान लेखकों और कवियों को उनकी मूल आवाज में सुनने और देखने की व्यवस्था करने जा रहा है।

इलाहाबाद संग्रहालय के डिप्टी क्यूरेटर डॉक्टर राजेश मिश्र के मुताबिक, महाकुम्भ से पहले ही देश के दिग्गज साहित्यकारों की गैलरी बनाने का काम इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज में चल रहा है। इसमें सुमित्रानंदन पंत, मैथिलीशरण गुप्त से लेकर महादेवी, दिनकर और अज्ञेय तक को लोग देख भी सकेंगे और साथ ही साथ उनकी आवाज में कविताएं भी सुन सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि इसमें कवियों के ऐसे वीडियो भी जनता को देखने को मिलेंगे, जो इन्होंने अपने जीवनकाल में गाए और सुनाए होंगे।

मिश्र ने बताया कि इन सभी बड़े साहित्यकारों को कविता पाठ करते देखना और सुनना अपने आप में अलौकिक अनुभव होगा। संग्रहालय में तो इसके लिए जरूरी इंतजाम किए ही जा रहे हैं, महाकुम्भ के दौरान भी श्रद्धालुओं को इन महानतम कवियों की रचनाओं का आनंद मिल सके, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए फिल्म डिवीजन और दूरदर्शन के साथ-साथ आकाशवाणी से भी इलाहाबाद संग्रहालय की बात चल रही है। वहां से इन प्रमुख कवियों की रचनाओं की सूची भी आ चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\