जरुरी जानकारी | मारुति सुजुकी की कुल बिक्री मई में 1,61,413 इकाई पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री मई, 2022 में 1,61,413 इकाई रही।
नयी दिल्ली, एक जून देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री मई, 2022 में 1,61,413 इकाई रही।
कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी। मई, 2021 में कंपनी ने 46,555 वाहन बेचे थे।
बयान के मुताबिक, कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,34,222 इकाई पर पहुंच गई। मई, 2021 में यह 35,293 इकाई थी।
वाहन विनिर्माता ने कहा, ‘‘कंपनी के मई, 2022 के बिक्री आंकड़ों की तुलना मई, 2021 से नहीं की जा सकती क्योंकि उस समय कोविड-19 महामारी की वजह से उसका परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।’’
पिछले महीने कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 17,408 इकाई रही। पिछले साल के समान महीने में यह 4,760 इकाई रही थी।
कंपनी ने कहा कि इस साल मई में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 67,947 इकाई रही। पिछले साल की समान अवधि में यह 20,343 इकाई थी।
समीक्षाधीन अवधि में मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 586 इकाई रही। मई, 2021 में यह 349 इकाई थी।
एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 28,051 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 6,355 इकाई रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)