देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 3,014 नये मरीज आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक इस अवधि में 12 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 482 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक इस अवधि में 12 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 482 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि ओडिशा के 30 जिलों में से 29 जिलों में संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Petrol and Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत हुई 82.03 रुपये प्रति लीटर, जानें अपने प्रमुख शहरों के दाम.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में जो 3,014 नये मामले सामने आए हैं, उनमें से 1,868 मरीजों को विभिन्न पृथक-वासों में रखा गया था जबकि 1,146 लोग कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ अस्पताल में इलाज के दौरान 12 कोविड-19 मरीजों की मौत की जानकारी देते हुए अफसोस हो रहा है।’’

यह भी पढ़े | केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का नही दिया अधिकार- BJP नेता अनिल विज: 30 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मृतकों में चार गंजम जिले के मरीज हैं जबकि एक-एक मरीज की मौत खुर्दा, कटक, जाजपुर, मल्कानगिरी, नबरंगपुर, पुरी, रायगडा और सुरेंद्रगढ़ में हुई है।

अधिकारी के मुताबिक मृतकों में भुवनेश्वर मध्य विधानसभा सीट से विधायक अनंत नारायाण जेना की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं।

खुर्दा में कोविड-19 के सबसे अधिक 684 नये मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कटक में 337, मयूरभंज में 292, गंजम में 216, बालासोर में 138, बारगढ़ में 124, कोरापुट में 120, पुरी में 118, रायगडा में 104 और संबलपुर में 102 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बाकी मामले अन्य 19 जिलों की हैं।

ओडिशा में 29,685 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 70,714 लोग ठीक हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अबतक 17,31,556 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 60,646 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\