अमरावती, 30 मार्च आंध्र प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मंगलवार को कोरोना वायरस के 993 नये मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के कुल मामले नौ लाख के पार चले गए।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि प्रदेश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 9,00,805 हो गये।
आंध्रप्रदेश में पिछले साल 23 अक्टूबर को कोरोना वायरस के मामले आठ लाख तक पहुंचे थे जो अब 158 दिन बाद नौ लाख हो गये।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 480 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जबकि सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हुई।
उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण से 8,86,978 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि वायरस 7,213 लोगों की जान ले चुका है।
बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 6,614 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)