नयी दिल्ली, 26 दिसंबर सोमवार को ‘’ की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि36 मोदी लीड वीर बाल दिवस
भारत को सफलता के शिखर पर ले जाना है तो अतीत के संकुचित नजरिये से आजाद होना होगा: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत को अगर सफलता के शिखर पर ले जाना है तो उसे अतीत के संकुचित नजरिये से भी आजाद होना होगा।
दि3 वाजपेयी लीड राहुल
राहुल ने गांधी, नेहरू, इंदिरा, वाजपेयी, जगजीवन राम की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री की समाधियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दि38 कोविड अभ्यास राज्य
कोविड : स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को राज्यों में ‘मॉक ड्रिल’
नयी दिल्ली, केंद्र द्वारा एक परामर्श जारी किए जाने के बाद, मंगलवार को विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित किया जाएगा ताकि कोविड-19 से जुड़ी किसी भी घटना से निपटने के लिए उनकी तैयारी सुनिश्चित की जा सके।
अर्थ20 मदर डेयरी दूध दाम
मदर डेयरी का दूध दो रुपये लीटर महंगा हुआ, इस साल पांचवीं बार बढ़ाए दाम
नयी दिल्ली, दूग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें मंगलवार से लागू होंगी।
प्रादे57 उप्र कांग्रेस निमंत्रण
कांग्रेस ने अखिलेश और मायावती समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं को भेजा 'भारत जोड़ो यात्रा' का निमंत्रण
लखनऊ, कांग्रेस ने आगामी तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में दाखिल होने जा रही पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शिरकत के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है।
दि24 सीबीआई धूत लीड गिरफ्तार
आईसीआईसीआई बैंक ऋण मामले में वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईसीआईसीआई बैंक ऋण मामले में वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि18 केंद्र परीक्षा नियुक्ति
केंद्र सरकार के एक मंत्रालय में 10 साल में सिर्फ एक परीक्षा और चार स्थायी नियुक्तियां
नयी दिल्ली, पिछले एक दशक में केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में स्थायी नियुक्तियों के लिए महज एक परीक्षा आयोजित की गई और वह भी चार कैंटीन परिचारकों के पद के लिए। हालांकि इस दौरान मंत्रालय ने 48 पद समाप्त किए हैं।
प्रादे24 महाराष्ट्र परिषद सीमा विवाद उद्धव
केंद्र को ‘कर्नाटक के कब्जे वाले महाराष्ट्र के इलाकों’ को केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर देना चाहिए: उद्धव ठाकरे
नागपुर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य विधान परिषद में कहा कि केंद्र सरकार को ‘कर्नाटक के कब्जे वाले महाराष्ट्र के क्षेत्रों’ को केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर देना चाहिए।
वि29 चीन वायरस अफरातफरी
चीन में कोविड का प्रकोप, आईसीयू भरे
बाझोउ (चीन), चीन की राजधानी बीजिंग से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित औद्योगिक हेबेई प्रांत के काउंटी अस्पताल में याओ रुआन हताश खड़ी हैं क्योंकि उनकी सास कोविड से संक्रमित है और तत्काल इलाज की जरूर है परंतु आसपास के सभी अस्पताल मरीजों से भरे हैं। चीन में कोविड- महामारी की नयी लहर में लगभग यही स्थिति है।
वि30 नेपाल प्रधानमंत्री लीड प्रचंड
पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
काठमांडू, पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। एक दिन पहले राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।
अर्थ34 लीड शेयर
बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 721 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,000 अंक के पार
मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार दिन से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 721 अंक से अधिक की तेजी आई। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ वित्तीय, आईटी तथा पेट्रोलियम शेयरों में लिवाली से बाजार को मजबूत समर्थन मिला।
खेल6 खेल लीड ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रन पर समेटा
मेलबर्न, कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ही सोमवार को यहां पहली पारी में 189 रन पर समेट दिया।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें :
वि21 सेप्सिस-कोशिका मृत्यु
दुनिया की सबसे विकट चिकित्सा स्थितियों में से एक सेप्सिस, कोशिका मृत्यु का कारण बन सकता है
मैसाचुसेट्स, सेप्सिस जीवन को जोखिम में डालने वाली एक स्थिति है, जो एक संक्रमण के खिलाफ शरीर की अत्यधिक प्रतिक्रिया से उत्पन्न होती है, जब यह अपने स्वयं के ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचाने पर उतारू हो जाती है।
वि18 ट्विटर-2023
2022 में ट्विटर: एलोन मस्क के अधिग्रहण के बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में खास बातें
मेलबर्न, ट्विटर के मालिक और प्रबंधक के रूप में एलोन मस्क के कार्यकाल से जुड़े नवीनतम घटनाक्रम लगभग हर दिन सुर्खियों का हिस्सा बनते रहे हैं और आपको हैरान भी करते रहे हैं।
वि8 अमेरिका-दंगा-रिपोर्ट
छह जनवरी के हमले की जांच करने वाली समिति ने सौंपी रिपोर्ट
मेलबर्न, छह जनवरी के हमले की जांच के लिए गठित सदन की प्रवर समिति ने 18 महीनों के बाद, 1,200 से अधिक साक्षात्कार और 10 सार्वजनिक सुनवाई और 70 लोगों की गवाही के बाद अपनी 845 पन्नों की अंतिम रिपोर्ट 22 दिसंबर, 2022 को जारी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)