जरुरी जानकारी | बिजली की शीर्ष मांग पुराने स्तर पर लौटी, पार किया पिछले साल का स्तर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिजली की शीर्ष मांग पिछले साल के स्तर पर लौट आई है। बुधवार को व्यस्त समय में बिजली मांग 174.33 गीगावाट तक पहुंच गयी। यह पिछले साल सितंबर की उच्चतम मांग 173.15 गीगावाट से भी अधिक है। यह स्थिति देश में औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के सामान्य स्थिति की तरफ लौटने को दर्शाती है।

नयी दिल्ली, 10 सितंबर बिजली की शीर्ष मांग पिछले साल के स्तर पर लौट आई है। बुधवार को व्यस्त समय में बिजली मांग 174.33 गीगावाट तक पहुंच गयी। यह पिछले साल सितंबर की उच्चतम मांग 173.15 गीगावाट से भी अधिक है। यह स्थिति देश में औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के सामान्य स्थिति की तरफ लौटने को दर्शाती है।

बिजली मंक्षालय के आंकड़ों के मुताबिक यह संयोग ही है कि बिजली की हासिल शीर्ष मांग पिछले साल भी नौ सितंबर को ही 173.15 गीगावाट के शीर्ष स्तर पर पहुंची थी।

यह भी पढ़े | PAN Card को लेकर रहे सचेत, अगर की ये गलती तो भरना पड़ेगा 10,000 रुपए का जुर्माना.

सरकार ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया था। लॉकडाउन के चलते अप्रैल माह और उसके बाद बिजली की मांग काफी नीचे आ गई थी।

सरकार ने अप्रैल अंत से लॉकडाउन में धीरे धीरे ढील देनी शुरू की जिसके बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से बिजली की मांग धीरे धीरे बढ़ने लगी।

यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.

विशेषज्ञों ने भी इससे पहले विश्वास जताया था कि सितंबर के बाद से देश में न केवल बिजली की मांग सामान्य हो जायेगी बल्कि इसमें मामूली वृद्धि भी दिखने लगेगी।

हालांकि, इससे पहले अगस्त में उच्चतम बिजली मांग में गिरावट 5.65 प्रतिशत तक बढ़ गई जो कि जुलाई में 2.61 प्रतिशत पर थी। जुलाई 2020 में शीर्ष बिजली मांग 170.54 गीगावाट रिकार्ड की गई जो कि एक साल पहले इसी माह में 175.12 गीगावाट थी। वहीं अगस्त में यह 167.49 गीगावाट रही जबकि एक साल पहले इसी माह में 167.49 गीगावाट रही थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\