शहरों के अंदर से टोल हटाने का काम एक साल में पूरा हो जाएगा: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो ‘गलत और अन्यायपूर्ण’ है और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा।

शहरों के अंदर से टोल हटाने का काम एक साल में पूरा हो जाएगा: गडकरी
नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 18 मार्च : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो ‘गलत और अन्यायपूर्ण’ है और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा. लोकसभा (Lok Sabha) में प्रश्नकाल के दौरान सदन के सदस्यों गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि शहरों के भीतर टोल पहले बनाए गए. यह गलत है और अन्यायपूर्ण है। एक साल में भी ये टोल खत्म हो जाएगा. इस तरह के टोल में चोरियां बहुत होती थीं. उन्होंने कहा कि अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी. गडकरी ने कहा, ‘‘ इस तरह के टोल को शहरों के अंदर से हटाने का काम एक साल में पूरा हो जाएगा.’’

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘90 फीसदी जमीन अधिग्रहण किए बिना हम परियोजना अवार्ड नहीं करते. जमीन का अधिग्रहण करने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाती है.’’ गडकरी ने दीपक बैज के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि रायपुर से विशाखापट्नम के बीच ग्रीन हाईवे को मंजूरी दी गई है. काम शुरू हो चुका है. करीब डेढ़ साल में काम पूरा होने की संभावना है. इससे कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा.


संबंधित खबरें

Balasore Student Self-Immolation Case: राहुल गांधी ने बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बात की, न्याय दिलाने का भरोसा दिया

Toll Tax on Bike: बाइक पर टोल वसूल रही मोदी सरकार? कांग्रेस का दावा, U-टर्न के बाद फिर से लागू किया ये प्लान

Rahul Gandhi Bihar Visits: भाजपा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को बताया ‘पिकनिक’, कांग्रेस का पलटवार

Fact Check: क्या भारत सरकार ने 15 जुलाई से 2-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने का फैसला किया है? जानें वायरल खबर का सच

\