देश की खबरें | झारखंड में मानव तस्करी से निपटने के लिए हर जिले में नया भवन बनेगा, 24 घंटे काम होगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में मानव तस्करी के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अधिकारियों को हर जिले में एक ऐसा भवन बनाने की योजना तैयार करने के लिए कहा जहां से कर्मचारी 24 घंटे काम कर सकें।

रांची, 29 सितंबर झारखंड में मानव तस्करी के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अधिकारियों को हर जिले में एक ऐसा भवन बनाने की योजना तैयार करने के लिए कहा जहां से कर्मचारी 24 घंटे काम कर सकें।

उन्होंने मानव तस्करी से निपटने के लिए सभी विभागों से आपस में मिलकर काम करने के लिए कहा।

एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोरेन ने अधिकारियों को हर जिले में एक ऐसे भवन की योजना तैयार करने के लिए कहा जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ तथा साइबर अपराध विरोधी प्रकोष्ठ के कर्मी महिला पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर 24 घंटे काम कर सकें।

उन्होंने निर्देश दिया कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का काम तत्काल शुरू किया जाए।

सोरेन ने पुलिस से मानव तस्करी के लंबित मामलों की निरंतर निगरानी करने एवं जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मानव तस्करी में लगे संगठित गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बैठक में राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\