बेंगलुरू, 20 मई भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान सविता पूनिया का मानना है कि अब एशियाई स्तर पर मिलने वाली सफलता को तोक्यो ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंटों में दोहराने का समय आ गया है ।
भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों में एक स्वर्ण (1982) , दो रजत (1998 और 2018) और तीन कांस्य (1986, 2006, 2014) जीते हैं । इसके अलावा भारत ने एशिया कप में दो स्वर्ण (2004 और 2017), दो रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं ।
भारतीय महिला टीम ने 2018 में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती थी ।
सविता ने कहा ,‘‘हमने एशियाई स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है । इन टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने से खिलाड़ियों खासकर युवाओं में बड़े टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन का मनोबल बढा है । मुझे लगता है कि हम बड़ी उपलब्धियों के लिये तैयार हैं ।’’
गोलकीपर सविता ने कहा कि टीम ने पिछले तीन साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अपने आक्रमण पर मेहनत की है और अच्छी रफ्तार से खेल रहे हैं ।टीम में काफी सकारात्मक बदलाव आये हैं । फिटनेस का स्तर भी बेहतर हुआ है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)