देश की खबरें | जयपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जयपुर, आठ नवंबर राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक ट्रक (डंपर) द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने के कारण हुआ। हादसा हरमाड़ा थाना क्षेत्र में न्यू लोहा मंडी रोड माचड़ा के पास हुआ। डंपर ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों के शव कांवटिया अस्पताल के शवगृह में रखवाए हैं। परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
हरमाड़ा के थाना प्रभारी भरत लाल ने बताया कि तीनों की पहचान दौसा के महवा निवासी सुरेंद्र (21), जयपुर के जोरावर नगर निवासी दिनेश (22) और मुरलीपुरा निवासी कन्हैया (18) के रूप में हुई है।
तीनों युवक मजदूरी करते थे। हादसे के बाद ट्रक चालक, ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक बजरी उतारकर वापस लौट रहा था, तभी सामने से एक मोटरसाइकिल आ गई। ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे तीनों युवक टायर के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)