देश की खबरें | मुठभेड़ वाली जगह से तीन युवकों के लापता होने की शिकायत, सेना करेगी मामले की जांच

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पिछले महीने हुई एक मुठभेड़ जांच के घेरे में आ गयी है। जम्मू क्षेत्र में राजौरी के परिवारों ने उसी इलाके से परिवार के अपने सदस्यों के लापता होने के संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद सैन्य अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 10 अगस्त दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पिछले महीने हुई एक मुठभेड़ जांच के घेरे में आ गयी है। जम्मू क्षेत्र में राजौरी के परिवारों ने उसी इलाके से परिवार के अपने सदस्यों के लापता होने के संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद सैन्य अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है ।

सेना ने 18 जुलाई को दावा किया था कि शोपियां के ऊंचाई वाले क्षेत्र में तीन आतंकी मारे गए । हालांकि इस बारे में आगे विवरण साझा नहीं किया गया।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9181 नए मरीज पाए गए, 293 लोगों की मौत, 6,711 लोग हुए डिस्चार्ज : 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सोमवार को श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि सेना ने सोशल मीडिया पर 18 जुलाई को शोपियां में अभियान से जुड़ी सूचनाओं का संज्ञान लिया है ।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान मारे गए तीन आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी और निर्धारित प्रावधानों के तहत शवों को दफना दिया गया। सेना मामले की जांच कर रही है । ’’

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out In Kolkata: कोलकाता के पोलॉक स्ट्रीट की एक बिल्डिंग में लगी आग, मौके वारदात पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद.

पुंछ में राजौरी इलाके के कोटरांका में धार सकरी गांव के तीन युवकों के परिजनों ने उनके लापता होने के बाद पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है।

अपनी शिकायत में परिवारों ने पुलिस को सूचित किया कि तीनों के साथ 16 जुलाई को अंतिम बार बात हुई थी। ये तीनों युवक मुख्य रूप से सेब और अखरोट के कारोबार में जुड़े थे । अंतिम बातचीत में युवकों ने परिवारवालों से कहा था कि उन्हें शोपियां के आशिपुरा में एक कमरा मिल गया है।

परिवारों ने अपनी शिकायत में कहा है कि अगले दिन उसी जगह पर मुठभेड़ हुई और उसके बाद से तीनों के बारे में कोई खबर नहीं है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\