Jammu and Kashmir: राजौरी में भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में घायल तीन साल के बच्चे की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर पर आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Jammu and Kashmir: राजौरी में भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में घायल तीन साल के बच्चे की मौत
प्रतिकात्मका तस्वीर (फाइल फोटो )

जम्मू, 13 अगस्त : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर पर आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को खांदली इलाके में भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर पर हुए हमले में उनके परिवार के सात सदस्य घायल हो गए जिसमें तीन साल का बच्चा वीर भी शामिल था.

सूत्रों ने बताया कि राजौरी में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान वीर की मध्यरात्रि के आस-पास मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए बच्चे का शव परिवार को सौंप दिया गया है. भाजपा ने हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से इसके लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और भाजपा नेता के परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि सिंह को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई थी. घटना में सिंह भी घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें : J-K: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल

हमले के फौरन बाद, पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने नगर के भीतर और आस-पास तलाश की. भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंद्र रैना ने घटना को कायरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं पर आतंकवादी हमलों की साजिश पाकिस्तान रच रहा है. उन्होंने कहा, “हम हमले की कड़ी निंदा करते हैं. पुलिस को इसके लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए.”


संबंधित खबरें

Jammu and Kashmir: आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में NIA की छापेमारी

India slams Pakistan: पाकिस्तान में खुलेआम जहरीले भाषण दे रहा आंतकी मसूद अजहर! भारत ने दोहरे रवैये पर पड़ोसी मुल्क को लगाई लताड़

Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने दाचीगाम जंगल में एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

Terrorist Killed in J&K: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी (Watch Video)

\
\