श्रीलंका में सहायता के तौर पर नकद वितरण के दौरान भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत, आठ घायल

एक अमीर कारोबारी ने बृहस्पतिवार को गरीब लोगों की सहायता के लिए यहां नकदी वितरण किया और इस दौरान भीड़ एकत्र होने पर भगदड़ मच गई।

कोलंबो, 21 मई श्रीलंका में लॉकडाउन के कारण प्रभावित लोगों की सहायता के लिए नकदी बांटने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

एक अमीर कारोबारी ने बृहस्पतिवार को गरीब लोगों की सहायता के लिए यहां नकदी वितरण किया और इस दौरान भीड़ एकत्र होने पर भगदड़ मच गई।

पुलिस ने कहा कि एक मुस्लिम कारोबारी 27वें रमजान के मौके पर कोरोना वायरस संकट के कारण अजीविका गंवाने वालों को पांच-पांच हजार रुपये वितरित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए मध्य कोलंबो स्थित मालीगवट्टा इलाके में रहने वाले कारोबारी के निवास पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।

पुलिस ने इस मामले में कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\