औरंगाबाद में तीन महिलाएं कोरोना वायरस संक्रमित

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जमात

औरंगाबाद, 25 अप्रैल महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक ही परिवार की तीन महिलाएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और इसी के साथ क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 47 मरीजों में से 22 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुलकर्णी ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में 18 संक्रमितों का कोविड-19(सरकारी) अस्पताल में इलाज चल रहा है और दो का सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को हिंगोली में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है।

इन संक्रमितों में राज्य रिजर्व पुलिस बल के सात जवान शामिल हैं जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गया था और उसे अस्पाल से पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\