देश की खबरें | जलप्रपात पर नहाने गये एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत, दो लापता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सागर जिले के राहतगढ़ थानांतर्गत बीना नदी पर स्थित जलप्रपात पर मंगलवार को पिकनिक मनाने गए एक परिवार के छह सदस्य नहाते समय अचानक पानी में डूब गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग अभी भी लापता हैं। एक लड़की को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सागर (मध्यप्रदेश), 17 नवंबर सागर जिले के राहतगढ़ थानांतर्गत बीना नदी पर स्थित जलप्रपात पर मंगलवार को पिकनिक मनाने गए एक परिवार के छह सदस्य नहाते समय अचानक पानी में डूब गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग अभी भी लापता हैं। एक लड़की को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

अवर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सागर के कटरा बाजार क्षेत्र निवासी नजीर (48) अपनी पत्नी, तीन बेटियों, एक बेटे और सिलवानी से आए अपने रिश्तेदार की दो बेटियों और एक बेटे के साथ (कुल नौ लोग) ऑटोरिक्शा से राहतगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र दिवाली 2020 बंपर लॉटरी के परिणाम घोषित, lottery.maharashtra.gov.in पर चेक करें विनर लिस्ट.

उन्होंने कहा कि जब नजीर की पत्नी, उसका बेटा (9) और सिलवानी से आया रिश्तेदार का बेटा (8) नदी किनारे खाना बनाने में व्यस्त थे, उसी समय नजीर पांचों लड़कियों के साथ नदी में प्रतिबंधित क्षेत्र में नहाने चला गया।

सिंह ने बताया कि इसी दौरान हादसे में नजीर व पांच लड़कियां पानी में डूबने लगी।

यह भी पढ़े | आर्थिक संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध, बैंक से ग्राहक 16 दिसंबर तक सिर्फ ₹25000 रुपये ही निकाल सकेंगे.

उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा शोर मचाने पर पुलिस का बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और नजीर की एक बेटी नाजिरा (16) को बचा लिया। लेकिन नजीर (48), उसकी बेटी रूबी (13) एवं रिश्तेदार की लड़की रोजी (15) की पानी में डूबने से मौत हो गई। तीनों शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। वहीं, दो अन्य लड़कियों नजीर की तीसरी बेटी नसीम (19) और रिश्तेदार की लड़की हिना लापता हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\