देश की खबरें | मध्य प्रदेश में उफनते नदी-नालों में बहने से तीन लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से देवास एवं बुरहानपुर जिलों में उफनते नदी-नालों में बहने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 23 अगस्त मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से देवास एवं बुरहानपुर जिलों में उफनते नदी-नालों में बहने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार बुरहानपुर जिले में उफनती बरसाती नदी हिवरा में बहने से जयसिंह कोरकू (44) की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों योगेश पटेल (30) एवं ओमप्रकाश पटेल (40) की मौत देवास जिले में एक नाले में कार सहित बहने से हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी के कारण पश्चिम रेलवे पर राजस्व का 2,255 करोड़ से ज्यादा का नुकसान: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भारी वर्षा के कारण मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया।

खंडवा से मिली रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ नियत्रण प्रकोष्ट प्रभारी एम सी पाण्डेय ने बताया कि नर्मदा के बढ़ते रौद्र रूप और तटीय ग्रामों में बाढ़ का खतरा देखते हुये अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े | 4 Year Old Girl Raped & Killed in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 4 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार.

उन्होंने कहा कि नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, चंबल एवं पार्वती सहित प्रदेश की अधिकतर नदियां उफान पर हैं। नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट खोल कर शनिवार रात्रि से 4,000 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है, जिससे बांध के निचले स्तर में नर्मदा के जलस्तर में करीब पांच मीटर की बढ़ोतरी हुई है।

इसके अलावा, प्रदेश के बरगी, तवा, बाणसागर, मोहनपुरा एवं राजघाट बांधों सहित अन्य बांधों के गेट खोलकर भी पानी छोड़ा जा रहा है।

पाण्डेय ने बताया कि इंदिरा सागर बांध के गेट रविवार देर रात में खोले जाने के संकेत है।

इसी बीच, मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से विशेष रूप से पश्चमी मध्य प्रदेश में रविवार को थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब यह बारिश राजस्थान की ओर चली गई है।

भारत मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक जे पी विश्वकर्मा ने ‘’ को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश में रविवार से कुछ कमी आई है। मध्य प्रदेश में कम दबाव को जो क्षेत्र बना हुआ था, वह अब राजस्थान की ओर चला गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\