देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के हाथरस में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 15 लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बृहस्पतिवार को एक डबल डेकर स्लीपर बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए।
हाथरस, 11 जुलाई उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बृहस्पतिवार को एक डबल डेकर स्लीपर बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए।
जिलाधिकारी आशीष कुमार ने यहां बताया कि चंडीगढ़ से उन्नाव जा रही एक डबल डेकर बस सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के टोली गांव में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।
सिकंदराराऊ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राठी ने बताया कि बस चालक 30 वर्षीय दलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य यात्रियों आदेश यादव (25) और सौरभ (32) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे में 15 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)