विदेश की खबरें | तिब्बत में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत, सात लापता
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बीजिंग, दो जून तिब्बत में भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जल एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि रविवार रात तिब्बत के कामदो शहर के मुता कस्बे में भूस्खलन के बाद लगभग दो लाख घन मीटर मिट्टी और चट्टानें अपनी जगह से खिसक गईं।

एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि लगभग 500 बचावकर्मी, चिकित्साकर्मी और दमकलकर्मी राहत एवं बचाव अभियान में शामिल हैं।

विशेषज्ञों ने कहा कि क्षेत्र में फिर से भूस्खलन होने का खतरा है।

शहर प्रशासन ने आपातकालीन आपदा राहत के लिए 50 लाख युआन (लगभग 696,000 अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए हैं।

आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने भौगोलिक आपदाओं के लिए स्तर-चार आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है और स्थानीय बचाव प्रयासों में सहायता के लिए एक टीम भेजी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)