देश की खबरें | कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

जयपुर, 29 जुलाई राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार शाम को लुणखां गांव में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से शरीफ खान (46) उसके बेटे निदान खान (10) और दोहिती शमशाद (8) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि शरीफ खान की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि इलाके में दो दिन पूर्व हुई बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार कमजोर हो गई थी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। वहीं खान के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\