देश की खबरें | दिल्ली-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी और निजी बस की टक्कर से तीन यात्रियों की मौत, 49 घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में दिल्ली-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की एक बस के सोमवार तड़के एक निजी बस से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रामपुर, 22 जुलाई उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में दिल्ली-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की एक बस के सोमवार तड़के एक निजी बस से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि निजी वॉल्वो बस हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही थी, जबकि यूपीएसआरटीसी की बस बरेली से दिल्ली की ओर रवाना हुई थी, तभी मिलक थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंचे।

सिंह ने बताया कि यूपीएसआरटीसी की बस और एक निजी बस के बीच एनएच-24 पर तड़के चार बजे के करीब टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 49 अन्य घायल हो गए।

सिंह के अनुसार, सभी घायलों को मिलक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से नौ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिंह ने कहा कि निजी बस गलत दिशा से आ रही थी।

उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला एक व्यक्ति संभवत: यूपीएसआरटीसी बस का चालक था, जबकि दो अन्य मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\