राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि रायगढ़ जिले में दो तथा सूरजपुर जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
रायगढ़ जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार ने बताया कि रायगढ़ जिले में दो प्रवासी मजदूरों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
कुमार ने बताया कि दोनों मजदूर हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे से आए हैं। दोनों प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए लैलूंगा स्थित पृथक वास में रखा गया है। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
इधर राज्य के सूरजपुर जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति नई दिल्ली से पिछले दिनों लौटा था तब से उन्हें सूरजपुर के पृथकवासर में रखा गया है। उसके बलगम के नमूने को रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जांच के लिए भेजा गया था। जांच में उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अभी तक 95 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिनमें से 59 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि राज्य में कोरोना वायरस के 36 सक्रिय मरीज हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 20 मरीजों का इलाज शहर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में, छह का इलाज कोविड अस्पताल माना में, पांच का इलाज कोविड अस्पताल बिलासपुर में और दो का इलाज मेडिकल कालेज अंबिकापुर में किया जा रहा है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)