देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बीजापुर, आठ नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ की यह घटना जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र के रेखापल्ली- कोमठपल्ली के जंगल की है।

सुंदरराज ने बताया कि जिले के क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दल जब आज पूर्वाह्र 11 बजे क्षेत्र के रेखापल्ली-कोमठपल्ली के जंगलों में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक स्नाइपर हथियार, एक 12 बोर बंदूक, दो भरमार बंदूक, हथगोला और स्थानीय रूप से निर्मित हथियार बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये तीन वर्दीधारी पुरुष नक्सलियों की पहचान करने की कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

सुंदरराज ने बताया कि इस घटना के साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 192 नक्सलियों को मार गिराया है।

इससे पहले, चार अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने क्षेत्र के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित एक जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए थे।

सं संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\